देहरादून मे गुलदार का खतरा लगातार बना हुआ है जहां सुंधोवाली और सिंगली गांवों में बच्चों पर हमला करने वाले गुलदार अब तक वन विभाग की पकड़ से दूर हैं जिस कारण दूनवासी खौफ के साये में जी रहे हैं
देहरादून(Dehradun) मे गुलदार का खतरा लगातार बना हुआ है जहां सुंधोवाली और सिंगली गांवों में बच्चों पर हमला करने वाले गुलदार(Guldar) अब तक वन विभाग की पकड़ से दूर हैं। जिस कारण दूनवासी खौफ के साये में जी रहे हैं। शाम होते ही गलियों में सन्नाटा पसर जाता है, लोग घरों में कैद हो जा रहे है।
आपको बात दे कई क्षेत्रों में गुलदार देखे जाने से दहशत बनी हुई है। वही रायपुर रेंज(Raipur Range) के क्षेत्रों में वन विभाग(Forest department) के 40 लोगों की टीम ने गुलदार की तलाश की लेकिन गुलदार का कुछ पता नहीं चल सका। दरअसल, दून में कैनाल रोड(Canal Road) स्थित सुंधोवाली गांव में गुलदार ने एक बच्चे पर हमला कर घायल कर दिया था। और इससे पहले भी सिंगली गांव में गुलदार के हमले से एक बच्चे की मौत हुई थी। जिसके बाद से ही शहर में कई जगह पर गुलदार देखा गया। जिसके बाद दून के FRI, मयूर विहार के राजीव नगर मंदिर के पास, सहस्त्रधारा रोड के अमन विहार में गुलदार देखे जाने से ही दहशत का माहौल बना हुआ है और जहां-जहां गुलदार देखा जा रहा है वहां वन विभाग की टीम पिंजरा, ट्रैप कैमरे(Trap camera) लगाकर तलाश कर रही है। लेकिन अभी तक गुलदार का कुछ पता नही चल पाया है।