देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत ने आज मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात की है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से विजय रावत की मुलाकात के कई मायने है
देहरादून. देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत ने आज मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात की है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से विजय रावत की मुलाकात के कई मायने है. मुख्यमंत्री धामी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिपिन रावत और उनके परिवार ने जो देश सेवा की है. उसके लिए उन्हें नमन करते हैं, वह सदैव उनके सपनों के अनुरूप उत्तराखंड बनाने के लिए कार्य करते रहेंगे।
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव-2022 के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा। कर्नल रावत का कहना है कि उनके परिवर और भाजपा की विचारधारा बहुत मिलती है। ऐसे में वह बीजेपी ज्वाइन कर जनता की सेवा करना चाहते हैं। अगर पार्टी की मंजूरी मिलती है तो वह आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।