उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में आज लोकतंत्र का महापर्व शुरू हो गया है. हल्द्वानी में आज सुबह से ही लोगों ने कतारों में लगना शुरू कर दिया है.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में आज लोकतंत्र का महापर्व शुरू हो गया है. हल्द्वानी में आज सुबह से ही लोगों ने कतारों में लगना शुरू कर दिया है. युवाओं में ज़बरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान सुबह आठ बजे से शाम के छह बजे तक चलेगा। वहीं नैनीताल जिले में भी 6 विधानसभाओं में प्रथम चरण का मतदान शुरू हो गया है। जहा पोलिंग बूथों पर मतदान के लिए मतदाता लंबी कतरो में खड़े है. जिसके लिए मतदान केन्द्रो पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था भी बनायीं गयी है.
हल्द्वानी शहर में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के सभी पुख़्ता इंतजाम कर लिए हैं मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधाएं ना हो,स्वयं जिले के कप्तान भी बूथों पर नज़र बनाये हुए है, एसएसपी पंकज भट्ट आज सुबह मतदान किया और जनता से अपील की कि मतदान जरूर करें।
वहीं उत्तराखंड के मुख्येमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मतदान केंद्र पहुंचे और अपने परिवार के साथ मतदान किया हल्द्वानी के भी भाजपा प्रत्याशी डॉ जोगेंद्र पाल रौतेला भी अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया।
हल्द्वानी के सभी मतदान केन्द्रो में मतदान को लेकर लोगो में काफी उत्साह दिख रहा है. और सभी मतदान केन्द्रो में सुबह से ही लंबी कतरे लगी है. खासकर युवाओ में खासा जोश देखने को मिल रहा है.
वहीं दूसरी ओर जिला अधिकारी नैनीताल धीराज सिंह गर्बियाल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भाई ने अपने अधीनस्थों के साथ बनभूलपुरा क्षेत्र में बने समस्त मतदाता केंद्रों का निरीक्षण किया एवं मतदाता केंद्रों में बैठे अपने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। साथ ही अधिकारियों ने मतदाताओं से स्वतंत्र रूप से मतदान करने की अपील भी की है।