प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज सुबह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दूरभाष पर बातचीत कर प्रदेश में आपदा से उत्पन्न स्थिति की विस्तृत जानकारी ली।
UTTARAKHAND NEWS-: उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राज्य के कई क्षेत्रों में हालात गंभीर बने हुए हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने आज सुबह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) से दूरभाष पर बातचीत कर प्रदेश में आपदा से उत्पन्न स्थिति की विस्तृत जानकारी ली।
प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री शाह ने मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया कि इस संकट की घड़ी में केंद्र सरकार राज्य के साथ मजबूती से खड़ी है और उत्तराखंड को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। दोनों नेताओं ने कहा कि जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त सहायता भी तुरंत उपलब्ध कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन और सहयोग से राज्य सरकार के राहत एवं बचाव कार्यों को और अधिक गति मिलेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासनिक मशीनरी पूरी तरह सक्रिय है और राहत-बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहे हैं।
इसी क्रम में मुख्यमंत्री धामी आज देहरादून जनपद के अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों के स्थलीय निरीक्षण पर भी निकले। उनके साथ स्थानीय विधायक और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी प्रभावित परिवार को किसी प्रकार की असुविधा न हो। राहत सामग्री, भोजन, पानी, सुरक्षित ठहरने की व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाएं तत्काल उपलब्ध कराई जाएं।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि प्रदेश सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। उन्होंने बताया कि प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड पर है और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस तथा स्थानीय प्रशासन की टीमें लगातार क्षेत्र में सक्रिय हैं और राहत-बचाव अभियान चला रही हैं।