मुख्यमंत्री धामी ने आज राज्य की महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की है. उन्होंने राज्य में महिला स्वयं सहायता समूह को 20 लाख तक का ब्याज रहित लोन देने का ऐलान किया है
मुख्यमंत्री धामी ने आज राज्य की महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की है. उन्होंने राज्य में महिला स्वयं सहायता समूह को 20 लाख तक का ब्याज रहित लोन देने का ऐलान किया है, मुख्यमंत्री धामी ने जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदस्य और उप प्रधानों का भी मानदेय बढ़ाने का ऐलान किया है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अपने आवास में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में उन्होंने महिलाओं के लिए बड़ी सौगात दी है. उन्होंने कहा पांच लाख की सीमा में कोई कार्य नहीं हो पा रहा है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जरूरतमंदों से आवेदन लिए जाए, जिससे लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल सके.
उन्होंने कहा महिला स्वयं समूह के विकास के लिए कारगर नीति बनाकर कार्य किया जा रहा है. जिसके लिए लोन को भी बढ़ाया जा रहा है. साथ ही उत्तराखंड में निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए कई आकर्षक योजनाएं भी लागू की गई है.
इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने ऐलान करते हुए कहा कि मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में राज्य की नई खेल नीति पर मुहर लग जाएगी। जिसमें खिलाड़ियों का दैनिक भत्ता डाइट और किराया भत्ता भी बढ़ाया जाएगा।