मुख्यमंत्री धामी ने हल्द्वानी गौलापुल का दोबारा किया निरीक्षण, दिए ये आदेश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह एक बार फिर से क्षतिग्रस्त हुए गौला पुल का आपदा मंत्री धनसिंह रावत जनपद के प्रभारी मंत्री यतीश्वरानंद और एनएचआई के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया

मुख्यमंत्री धामी ने हल्द्वानी गौलापुल का दोबारा किया निरीक्षण, दिए ये आदेश
JJN News Adverties

हल्द्वानी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह एक बार फिर से क्षतिग्रस्त हुए गौला पुल का आपदा मंत्री धनसिंह रावत जनपद के प्रभारी मंत्री यतीश्वरानंद और एनएचआई के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से गौला पुल के निर्माण को लेकर बातचीत की. साथ ही उन्होंने निर्देश देते हुए कहा हल्के वाहनों के आवागमन को लेकर जल्द खोलना बेहद जरूरी है, क्योंकि गौला पुल टनकपुर, चंपावत, खटीमा, बनबसा, सितारगंज को जोड़ने वाला सामरिक दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण पुल है. जिसकी क्षतिग्रस्त होने से आम लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं.

उन्होंने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता है कि गौलापुर को हल्के वाहनों के लिए जल्द से जल्द खोला जाए. उसके बाद भारी वाहनों को फुल के ठीक होने पर खोला जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्र में प्रशासन पुलिस की टीम बेहतर काम कर रही है. सभी को सुरक्षित बचा लिया गया है. जो भी शव मलबे में दबे थे, उनका भी रेस्क्यू कर लिया गया है. साथ ही आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पीड़ितों को खाद्य सामग्री भी उपलब्ध करा दी गई है. विद्युत आपूर्ति और पेयजल व्यवस्था को भी ठीक करने का काम किया जा रहा है. 5 दिन के भीतर सारी व्यवस्थाएं सामान्य रूप से हो ठीक हो जाएंगे और जिन लोगों की मौत इस आपदा में हुई है. उनके परिजनों को भी मुआवजा दिया जा रहा है. साथ ही पटवारी स्तर से नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. और जरूरत पड़ने पर भारत सरकार से स्पेशल पैकेज की बात की जाएगी।

JJN News Adverties
JJN News Adverties