मुख्यमंत्री धामी ने किया आपदा कंट्रोल रूम का निरीक्षण, चार लोगों ने गंवाई जान

उत्तराखंड राज्य में पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। आलम यह है कि पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते भूस्खलन का सिलसिला जारी है

मुख्यमंत्री धामी ने किया आपदा कंट्रोल रूम का निरीक्षण, चार लोगों ने गंवाई जान
JJN News Adverties

देहरादून. उत्तराखंड राज्य में पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। आलम यह है कि पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते भूस्खलन का सिलसिला जारी है। वहीं प्रदेश की स्थितियों का जायजा लेने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय स्थित कंट्रोल रूम पंहुचे।

जहां मौजूद अधिकारियों से प्रदेश की स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि इस आफत की बारिश के चलते अभी तक 4 लोगों की मौत हुई है और 2 लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में रविवार से शुरू हुई बारिश का सिलसिला सोमवार को भी जारी है। वहीं बदरी-केदार, यमुनोत्री और धारचूला-मुनस्यारी की ऊंची चोटियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गईं हैं। बदरीनाथ में सोमवार को बारिश हुई और ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ। उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट जारी करने के साथ ही देहरादून में सोमवार को सभी सरकारी और निजी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का फैसला लिया गया है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties