मंगलवार रात 8 बजे गौलापुल पुल पहुँचने के बाद मुख्यमंत्री ने क्षत्रिग्रस्त गौलापुल का किया निरीक्षण किया।
हल्द्वानी. उत्तराखंड में पिछले दो दिन से हो रही बारिश ने भारी तबाही मचा दी है। मंगलवार को कुमाऊं के छह जिलों में 39 लोगों की मौत हुई है। इसमें नैनीताल जिले के सबसे ज़्यादा 29 लोग शामिल हैं. भारी बारिश के कारण हल्द्वानी गौलापुल क्षतिग्रस्त हो गया. जिसका जायज़ा लेने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी पहुंचे।
इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत और डीजीपी अशोक कुमार भी मौजूद रहे. मंगलवार रात 8 बजे गौलापुल पुल पहुँचने के बाद मुख्यमंत्री ने क्षत्रिग्रस्त गौलापुल का किया निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भारी बारिश के चलते पूरे प्रदेश में काफी नुकसान हुआ है लेकिन आपदा राहत बचाव कार्य काफी तेजी से चलाया जा रहा है. वायु सेना के तीन हेलीकॉप्टरों की मदद भी ली जा रही है. उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की है. और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपए की मदद दी जाएगी। उत्तराखंड में अभी तक आधिकारिक तौर पर 34 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 5 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आपदा पीड़ित और प्रभावित लोगों के लिए सरकार हर संभव मदद देने की कोशिश कर रही है. और उम्मीद है कि जैसे-जैसे मौसम सामान्य होता जाएगा, वैसे-वैसे उत्तराखंड के हालात भी सामान्य होते चले जाएंगे।