देहरादून में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सम्मेलन का आज आखिरी दिन था। इस मौके पर सीएम धामी भी सम्मेलन में पहुंचे।
देहरादून में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के राष्ट्रीय सम्मेलन का आज आखिरी दिन था। इस मौके पर सीएम धामी भी सम्मेलन में पहुंचे। परिषद के पदाधिकारियों ने प्रतीक चिन्ह देकर सीएम को सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने गोरखपुर के युवा श्रीकृष्णा पांडेय को पुरस्कार से सम्मानित किया। इस दौरान एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी (National General Secretary Dr. Virendra Singh Solanki) ने कहा कि यह पुरस्कार वर्ष 1991 से प्राध्यापक यशवंतराव केलकर की स्मृति में दिया जा रहा है, जिन्हें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के शिल्पकार के रूप में जाना जाता है। अभाविप के कार्यविस्तार एवं संगठन को व्यापक स्वरूप देने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। यह पुरस्कार अभाविप और विद्यार्थी निधि न्यास की संयुक्त पहल है, जो छात्रों की उन्नति तथा शिक्षा के क्षेत्र में कार्य हेतु प्रतिबद्ध है।