मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारी बारिश के कारण नदी में अधिक पानी आ जाने से क्षतिग्रस्त सहस्त्रधारा-मालदेवता मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया।
प्रदेश में शुरू हुई ज़बरदस्त बारिश के दौर ने पहाड़ से मैदान तक जनजीवन ख़ासा अस्त-व्यस्त कर दिया है। मैदानी क्षेत्रों में जहां भारी बारिश से मलबा और पानी घरों-दुकानों मे घुस कर नुकसान पहुँचा गया, वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार खेतों और सड़कों के बहने की खबरें आ रही हैं जिससे कई राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गए हैं। भारी बारिश के चलते प्रदेश की सभी नदियां भी उफान पर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारी बारिश के कारण नदी में अधिक पानी आ जाने से क्षतिग्रस्त सहस्त्रधारा-मालदेवता मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी देहरादून आर राजेश कुमार को नदी को चैनलाईज करने और सड़क के क्षतिग्रस्त भाग को जल्द से जल्द दुबारा ठीक कराए जाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की। इस अवसर पर विधायक उमेश शर्मा काउ भी मौजूद थे।