मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण: पीएम मोदी और अमित शाह आ सकते हैं उत्तराखंड

उत्तराखंड का मुख्यमंत्री कौन बनेगा अभी इसका ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन मुख्यमंत्री कार्यक्रम में प्रधानमंत्री और अमित शाह के आने की संभावना है

मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण: पीएम मोदी और अमित शाह आ सकते हैं उत्तराखंड
JJN News Adverties

उत्तराखंड का मुख्यमंत्री कौन बनेगा अभी इसका ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन मुख्यमंत्री कार्यक्रम में प्रधानमंत्री और अमित शाह के आने की संभावना है। इसकी जानकारी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने दी है. उन्होंने कहा मुझे पूरी उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। हालाँकि अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि विधान मंडल की बैठक कब होगी।

मदन कौशिक ने कहा कि शपथ ग्रहण की तैयारियों को लेकर एक बैठक हो चुकी है. और आज भी एक बैठक होनी है. अगले 2 दिन में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम तय किया जाएगा। उन्होंने कहा हमारे कुछ विधायक देहरादून में हैं और शनिवार को होली मनाए जाने की वजह से कुछ कुमाऊं में हैं। वह भी जल्‍द ही देहरादून पहुंच जाएंगे। उन्‍हें सूचना दे दी गई है कि अगले दो-तीन में विधायक दल की बैठक होनी है.

आपको बता दें उत्तराखंड में अभी मुख्यमंत्री का चेहरा साफ नहीं हो पाया है. पार्टी ने उत्तराखंड के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पर्यवेक्षक और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. इनके रविवार शाम तक देहरादून पहुंचने की संभावना है.

JJN News Adverties
JJN News Adverties