मुख्यमंत्री तीरथ रावत कल पहुंचेगे हल्द्वानी, नेता प्रतिपक्ष के पार्थिव शरीर को देंगे श्रद्धांजलि

उत्तराखंड मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सोमवार को यानी कल हल्द्वानी पहुंच रहे हैं. Cm रावत हल्द्वानी पहुंचकर नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश के आकस्मिक निधन पर उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

मुख्यमंत्री तीरथ रावत कल पहुंचेगे हल्द्वानी, नेता प्रतिपक्ष के पार्थिव शरीर को देंगे श्रद्धांजलि
JJN News Adverties

इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, जहां उत्तराखंड मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सोमवार को यानी कल हल्द्वानी पहुंच रहे हैं. Cm रावत हल्द्वानी पहुंचकर नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश के आकस्मिक निधन पर उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

इससे पहले सीएम रावत ने ट्वीट कर नेता प्रतिपक्ष के निधन पर शोक व्यक्त किया था, कयास लगाए जा रहे थे कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हल्द्वानी पहुंच सकते हैं और डॉ हृदयेश के अंतिम दर्शन में शामिल हो सकते हैं.

आपको बता दें इस वक्त तीरथ सिंह रावत दिल्ली में है, जहां उनकी मुलाकात पार्टी के शीर्ष नेताओं से हो रही है. नेता प्रतिपक्ष की अचानक हुई मौत से सीएम रावत भी बहुत दुखी है. और अंतिम दर्शन के लिए हल्द्वानी आ रहे हैं.

बता दे फिर दिल का दौरा पड़ने से नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश की दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में मृत्यु हो गई थी, इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली से हल्द्वानी लाया जा रहा है, करीब रात 10:00 बजे तक उनका पार्थिव शरीर हलद्वानी पहुंच जाएगा.

मिली जानकारी के अनुसार सीएम रावत सुबह 7:45 पर हल्द्वानी पहुंच जाएंगे, इसके बाद नेता प्रतिपक्ष को श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके निवास स्थान पहुंचेंगे, जिसके बाद करीब 9:00 बजे वापस दिल्ली के लिए चले जाएंगे.

JJN News Adverties
JJN News Adverties