मुख्य सचिव एसएस संधू ने सचिवालय में प्रधान मंत्री एंप्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की समीक्षा की है. उन्होंने कहा योजनाओं के माध्यम से अधिक से अधिक बेरोजगारों को लाभ मिलेगा.
देहरादून. राजधानी देहरादून से खबर सामने आ रही है. जहां आज मुख्य सचिव एसएस संधू ने सचिवालय में प्रधान मंत्री एंप्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की समीक्षा की है. उन्होंने कहा योजनाओं के माध्यम से अधिक से अधिक बेरोजगारों को लाभ मिल सके, जिससे अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा सकेगा। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारियों को इन योजनाओं के लिए विशेष अभियान चलाए जाने के आदेश दिए हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा एप्लीकेशन की स्क्रूटिनी के लिए एक ऐसा मैकेनिज्म तैयार करें, ताकि क्वालिटी एप्लीकेशन बैंकों तक जाए, इससे भी आवेदनों का रिजेक्शन कम से कम होगा। उन्होंने उद्योग मित्र बैठकों को लगातार आयोजित किए जाने के भी निर्देश दिए। साथ ही मैदानी क्षेत्रों में हर महीने और पर्वतीय जिलों में हर 2 महीने में उद्योग मित्र बैठक आयोजित की जाए. उन्होंने अधिकारियों को उद्योगों को स्थापित करने के लिए लैंड बैंक बनाए जाने के भी निर्देश दिए, उन्होंने कहा हमें सॉल्यूशन फाइंडर की भूमिका निभानी है, तभी किसी समस्या का हल निकाला जा सकेगा।