आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड के दौरे पर जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे।
आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड के दौरे पर जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जहां पर सीएम धामी समेत अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया देहरादून में गढ़वाल मंडल के सभी 40 विधानसभा क्षेत्र की चुनावी तैयारी की समीक्षा करते हुए पार्टी पदाधिकारियों को चुनाव में जीत का मंत्र भी दिया। वही सीएम धामी ने कहा कि उनका उत्तराखंड आगमन हमेशा ही पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणादाई रहता है जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष रविवार सुबह दिल्ली से जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे इसके बाद वह सड़क मार्ग से देहरादून पहुंचेंगे दोपहर 12:00 से शाम 5:00 बजे तक मोहन राय राजपुर रोड स्थित एक होटल में सभी जिला के जिला अध्यक्ष जिला प्रभारी विधानसभा क्षेत्र प्रभारी विस्तार के साथ दो चरण में बैठक करेंगे।