उत्तराखंड में मूल निवास और भु-कानून की मांग को लेकर 24 दिसंबर को देहरादून में मूल निवास स्वाभिमान महारैली का आयोजन किया जाना है
Dehradun : उत्तराखंड(Uttarakhand) में मूल निवास(mool niwas) और हिमाचल(Himachal) की तर्ज पर एक सशक्त भु-कानून(BhuKanoon) की मांग लंबे समय से रही है और इसी के चलते 24 दिसंबर को राजधानी देहरादून में इन मांगों को लेकर मूल निवास स्वाभिमान महारैली(mool niwas svabhimaan rally) का आयोजन किया जाना है | आपको बता दें महारैली को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने बड़ा फैसला करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं की मूल निवास प्रमाण पत्र धारकों को अब स्थायी निवास प्रमाण(permanent residence certificate) पत्र बनाने की बाध्यता नहीं रहेगी |
सीएम धामी के निर्देशों के बाद सचिव विनोद कुमार सुमन(Secretary Vinod Kumar Suman) ने शासन की तरफ से लिखित में आदेश जारी कर दिया है | भले ही सरकार की तरफ से ये आदेश जारी कर दिया गया हो लेकिन भु-कानून समन्वय संघर्ष समिति ने इसे जनता की आँखों में धूल झोंकने जैसा करार देते हुए सभी लोगों से 24 तारीख को महारैली में जुटने की अपील की है | बता दें मूल निवास भु-कानून समन्वय संघर्ष समिति(mool nivaas bhukanoon samanvay sangharsh samiti) ने 24 दिसंबर को राजधानी देहरादून में अपनी मांगों को लेकर महारैली आयोजित करने का फैसला किया है | समिति का कहना है की बाहरी राज्यों से अब तक 40 लाख से ज्यादा लोग उत्तराखंड में आकर बस चुके हैं जिससे यहाँ के मूल निवासियों के सामने सांस्कृतिक और सामाजिक पहचान के साथ ही रोजगार का भी संकट खड़ा हो गया है |