सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन के हीरो रहे रैट माइनर्स को सीएम आवास में बुलाकर सम्मानित किया
silkyara tunnel rescue: सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन(Silkyara Rescue Operation) के हीरो रहे रैट माइनर्स(Rat Miners) को सीएम आवास में बुलाकर सम्मानित किया। सीएम धामी ने कहा कि रैट माइनर्स ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया | जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय(Chief Minister Camp Office) में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रैट माइनर्स को सम्मानित किया । बता दें कि सिलक्यारा(Silkyara) में सुंरग का एक हिस्सा धंसने के कारण 41 मजदूर अंदर ही फंस गए थे। जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन 17 दिनों तक चला था।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रैट माइनर्स के लिए आयोजित किए गए सम्मान समारोह में कहा कि रैट माइनर्स ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया था। बता दें कि सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन पर सीएम धामी खुद नजरें बनाए हुए थे। सीएम धामी ने सिलक्यारा में रहकर मजदूरों का हौसला भी बढ़ाया था । रैट माइनर्स सुंरग के अंदर जाकर बेहद संकरी जगहों पर खुदाई करते हैं और इन्होंने ही सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन में 41 जिंदगियां बचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी।