Latest Uttarakhand News : सीएम धामी ने दिए मैजिस्‍ट्र‍ियल जांच के आदेश

भर्ती परीक्षाओं में धांधली की सीबीआई जांच की मांग कर रहे युवाओं का प्रदर्शन बृहस्पतिवार को उग्र हो गया

Latest Uttarakhand News : सीएम धामी ने दिए मैजिस्‍ट्र‍ियल जांच के आदेश
JJN News Adverties

Latest Uttarakhand News : सीएम धामी ने दिए मैजिस्‍ट्र‍ियल जांच के आदेशभर्ती परीक्षाओं में धांधली की सीबीआई जांच की मांग कर रहे युवाओं का प्रदर्शन बृहस्पतिवार को उग्र हो गया। बेरोजगारों ने बुधवार रात हुई पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए राजपुर रोड जाम कर दी। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया लेकिन युवा नहीं माने।आक्रोश बढ़ता देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इससे भड़के युवाओं ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर उन्हें दौड़ा दिया। पीएसी की मदद से लाठीचार्ज कर युवाओं को तितर-बितर किया गया। इसके बाद भी वे नहीं माने तो करीब 300 युवाओं को गिरफ्तार कर सुद्धोवाला जेल भेजा गया।  इस प्रदर्शन और उपद्रव के दौरान कई युवा बेहोश भी हुए। साथ ही पथराव में कई पुलिसकर्मियों को भी चोट आई। युवाओं की पत्थरबाजी से कई दुकानों और पुलिस के वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है।

देहरादून समेत प्रदेश के कई जिलों में हुए प्रदर्शनकारियों के हंगामे के बाद सीएम पुष्‍कर सिंह धामी ने छात्रों से अपील की कि वो किसी भी बहकावे में न आएं। इतना ही नहीं सीएम धामी ने देहरादून बेरोजगार संघ के धरने के दौरान हुए पथराव और उसके बाद हुए लाठीचार्ज की घटना के मैजिस्‍ट्र‍ियल जांच के आदेश दिए हैं। पूरे घटना क्रम की जांच के लिए मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देशित किया है। जाँच अधिकारी सभी तथ्यों और परिस्थितियों की जाँच कर उसकी जाँच रिपोर्ट शासन को उपलब्ध करायेंगे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties