उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विदेश मंत्री डॉ.एस. जयशंकर से म्यांमार में फंसे उत्तराखण्ड के लोगों की सुरक्षित वापसी का अनुरोध किया है।
Uttarakhand News:- उत्तराखंड(Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने विदेश मंत्री डॉ.एस. जयशंकर(Foreign Minister Dr.S. Jaishankar) से म्यांमार(myanmar) में फंसे उत्तराखण्ड के लोगों की सुरक्षित वापसी का अनुरोध किया है। बता दे मुख्यमंत्री ने बीते दिन फोन पर विदेश मंत्री से वार्ता की और उन्हे स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि म्यांमार के कॉल सेंटरों(call centers) द्वारा उत्तराखंड के 15 से अधिक पुरुषों और नौ महिलाओं को अगवा कर उन्हें म्यांमार में कॉल सेंटरों में काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। ऐसे में इस स्थिति से पीड़ितों के परिजन परेशानी और मानसिक पीड़ा से गुजर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना से उत्तराखंड के लोगों में भी भय बना हुआ है। तो वही दूसरी और से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय(Secretariat) में लोक निर्माण विभाग(Public Works Department) की समीक्षा की। उन्होंने 30 अक्टूबर तक प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त किये जाने के निर्देश देते हुए सड़क निर्माण सम्बन्धी कार्यों की टेंडर प्रक्रिया प्रारम्भ कर मानसून के बाद हर हाल में 30 सितम्बर से निर्माण कार्यों में तेजी लाये जाने को कहा। बता दे मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और आपदा के दौरान अवरूद्ध हो रही सड़कों की अविलम्ब मरम्मत के भी निर्देश दिए हैं। ऐसे में सड़क मरम्मत के लिये अधिकृत जेसीबी पर जीपीएस व्यवस्था को प्रभावी बनाये जाने, पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कों के किनारे क्रस बेरियर के साथ पेड लगाने, सड़कों पर डिवाइडर, रिफलेक्टर, साइनेज और लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। और मुख्यमंत्री ने सड़क निर्माण से जुडे ठेकेदारों तथा जे.सी.बी ठेकेदारों के लम्बित देयकों का अविलम्ब भुगतान के भी निर्देश दिए हैं।