सीएम ने की योजना का शुभारंभ, ढाई लाख से ज्यादा छात्रों को दिया मोबाइल टैबलेट, जानिए

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मोबाइल टैबलेट वितरण योजना का शुभारंभ देहरादून में शनिवार को किया,  योजना के तहत प्रदेशभर में करीब 2‌.65 छात्रों को मोबाइल टैबलेट का लाभ मिला

सीएम ने की योजना का शुभारंभ, ढाई लाख से ज्यादा छात्रों को दिया मोबाइल टैबलेट, जानिए
JJN News Adverties

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मोबाइल टैबलेट वितरण योजना का शुभारंभ देहरादून में शनिवार को किया। योजना के तहत प्रदेशभर में करीब 2‌.65 छात्रों को मोबाइल टैबलेट का लाभ मिल सकेगा। ऋषिकेश विधानसभा में प्रदेश सरकार की फ्री मोबाइल टैबलेट वितरण योजना का शुभारंभ हुआ। विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि ऑनलाइन शिक्षा को देखते हुए सरकार आर्थिक रुप से जरूरतमंद छात्रों को टेबलेट दे रही है। शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल में कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रदेश सरकार की फ्री मोबाइल टेबलेट वितरण योजना के तहत छात्रों को टेबलेट बांटे। उन्होंने कहा कि  कोरोना वायरस संक्रमण के कारण शिक्षा पूरी तरह से ऑनलाइन हो गई है। छात्रों को मोबाइल, टेबलेट एवं लैपटॉप के माध्यम से पढ़ाई करनी पड़ रही है।

ऐसे में कई छात्र ऐसे हैं जो आर्थिक तंगी के कारण लैपटॉप, टेबलेट या फिर स्मार्टफोन नहीं खरीद सकते। उन छात्र-छात्राओं के लिए सरकार द्वारा इस योजना का शुभारंभ किया गया है। प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य कर रही है, जिससे स्कूल में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं का स्तर ऊपर उठाया जा सके। कहा कि प्रदेश के 2 लाख 75 हजार छात्रों को टैबलेट वितरित किए जाने हैं।

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties