उत्तराखंड में इस हफ्ते फिर बढ़ेगी ठंड, इन दो दिन बर्फबारी का येलो अलर्ट

उत्तराखंड के मौसम में एक बार फिर बदलाव आ सकता है. मौसम में तब्दीली आने के बाद ठिठुरन बढ़ जाएगी। मैदानी इलाकों में कोहरे ने अपनी चपेट में ले लिया है.

उत्तराखंड में इस हफ्ते फिर बढ़ेगी ठंड, इन दो दिन बर्फबारी का येलो अलर्ट
JJN News Adverties

देहरादून. उत्तराखंड के मौसम में एक बार फिर बदलाव आ सकता है. मौसम में तब्दीली आने के बाद ठिठुरन बढ़ जाएगी। मैदानी इलाकों में कोहरे ने अपनी चपेट में ले लिया है. वहीं पर्वतीय इलाकों में बर्फ़बारी और ठंड ने एककाक ठंड का एहसास करा दिया है. मौसम निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 22 और 23 जनवरी के लिए पहाड़ी जिलों के 2200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में मध्यम बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग ने इस हफ्ते उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है। 24 और 25 जनवरी तक बारिश का सिलसिला चलने की संभावना है। और पहाड़ों की ऊंची चोटियों पर बर्फ़बारी के आसार है.

21 को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में बारिश-बर्फबारी की संभावना है। बाकी जिलों में मौसम साफ रहेगा। वहीं 22 को गढ़वाल में हल्की से मध्यम और कुमाऊं में बहुत हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 23 को अधिकतर स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश और 2200 मीटर से ऊंचे इलाकों में बर्फबारी होगी। 24 और 25 को भी मौसम खराब रह सकता है.

बर्फ जमा होने से सड़कों पर अवरोध और बिजली लाइनों को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए, लोगों से पहाड़ी इलाकों में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties