आज गन्ना किसानों और केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए 3 कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए कांग्रेस के सभी विधायक विरोध जताने के लिए ट्रैक्टर में सवार होकर विधानसभा भवन पहुंचे।
उत्तराखंड में विधानसभा सत्र चल रहा है लेकिन इस विधानसभा सत्र में कांग्रेस विधायक रोज नए-नए तरीकों से विरोध प्रदर्शन करते दिखाई दे रहे हैं. कल देहरादून में जहां कांग्रेस के सभी विधायक साइकिल पर सवार होकर अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए साइकिल रैली में विधानसभ पहुंचे थे जिसके बाद काँग्रेस विधायकों ने महंगाई के खिलाफ केंद्र और राज्य सरकार पर सवाल खड़े किए। वहीं आज गन्ना किसानों और केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए 3 कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए कांग्रेस के सभी विधायक विरोध जताने के लिए ट्रैक्टर में सवार होकर विधानसभा भवन पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की अगुवाई में विधायक आदेश चौहान, हरीश धामी, करण माहरा, मनोज रावत, काजी निजामुद्दीन, ममता राकेश और मोहम्मद फुरकान समेत सभी विधायक ट्रैक्टर में सवार होकर विधानसभा पहुंचे। विधानसभा पहुंचने पर सभी कांग्रेस विधायकों ने गन्ना किसानों की मांग, उनके भुगतान की माँगा सहित और तीनों कृषि कानूनों को जल्द से जल्द रद्द करने की मांग की. विधायक काजी निजामुद्दीन के अनुसार केंद्र सरकार ने जिस तरीके से किसानों के खिलाफ तीन कानून बनाए हैं उसको जब तक सरकार रद्द नहीं कर देती तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेंगे।