उत्तराखंड में कांग्रेस विधायक दल का नेता और पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया गया है. जिस की आधिकारिक घोषणा होना बाकी है.
देहरादून. उत्तराखंड में कांग्रेस विधायक दल का नेता और पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया गया है. जिस की आधिकारिक घोषणा होना बाकी है. वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को नेता प्रतिपक्ष और गणेश गोदियाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के संकेत हैं. इसके साथ ही 4 कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए जा सकते हैं. पंजाब में उपजे गतिरोध को खत्म करने के बाद उत्तराखंड में उपजे राजनीतिक संग्राम को खत्म करने की उम्मीद लगाई जा रही थी. जिसका अब निपटारा हो गया है. और जल्द ही नेता प्रतिपक्ष की और प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। 26 जून से कांग्रेस आलाकमान के दिशा निर्देश में नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष चुनने की कवायद शुरू हुई थी. बता दें नेता प्रतिपक्ष दिवंगत डॉ इंदिरा हृदयेश की मृत्यु के बाद नेता प्रतिपक्ष के रिक्त पद की पूर्ति होनी थी. लेकिन प्रदेश कांग्रेस दिग्गजों की आपसी खींचतान के बाद गुटबाजी बाहर आ गई थी. लेकिन अब पार्टी आलाकमान के निर्णय के बाद यह गतिरोध खत्म हो गया है.