कोरोना के मामले हुए इतने, देहरादून में मिले सबसे अधिक संक्रमित

उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार थम चुकी है. दिन प्रतिदिन मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है. इसके चलते आज प्रदेश में कोरोना के 18 नए मामले सामने आए हैं

कोरोना के मामले हुए इतने, देहरादून में मिले सबसे अधिक संक्रमित
JJN News Adverties

उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार थम चुकी है. दिन प्रतिदिन मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है. इसके चलते आज प्रदेश में कोरोना के 18 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 10 संक्रमित स्वस्थ होकर घर पहुंचे हैं। प्रदेश में वर्तमान समय में सक्रिय संक्रमितो की संख्या 349 हो गई है।

गुरुवार शाम जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में 2035 लोगों की कोरोनावायरस जांच की गई। जिनमें 0.49 फीसद की संक्रमण दर आई है। सबसे अधिक कोरोना के मामले देहरादून में सामने आए हैं।

देहरादून में 06, नैनीताल और हरिद्वार में तीन-तीन, जबकि अल्मोड़ा और टिहरी में दो-दो मामले सामने आए हैं. वहीं चमोली और रुद्रप्रयाग में एक-एक संक्रमित मिला है. आपको बता दें बाकी 6 जिले में कोई नया मामला सामने नहीं आया है.

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अब तक राज्य में 80 लाख से अधिक लोगों को कोरोना की दोनों डोज लग गई हैं। जबकि 86 लाख लोगों को पहली डोज लग चुकी है। वहीं 4.12 लाख लोगों को प्रीकॉशन डोज भी लग गई है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties