एक हफ्ते के लिए ओर बढ़ाया जा सकता है कोरोना कर्फ्यू, सरकार ने दिए संकेत

शासकीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने इस मामले में आज एक समीक्षा बैठक भी बुलाई है, जिसमें मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में कयास लगाए जा रहे हैं कि कर्फ्यू की अवधि को थोड़ी छूट के साथ बढ़ाया जा सकता है.

एक हफ्ते के लिए ओर बढ़ाया जा सकता है कोरोना कर्फ्यू, सरकार ने दिए संकेत
JJN News Adverties

देहरादून. राजधानी देहरादून से कोरोना कर्फ्यू को लेकर अहम खबर आ रही है, जिसमें कोरोना कर्फ्यू की मियाद को 1 हफ्ते के लिए ओर बढ़ाया जा सकता है.
शासकीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने इस मामले में आज एक समीक्षा बैठक भी बुलाई है, जिसमें मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में कयास लगाए जा रहे हैं कि कर्फ्यू की अवधि को थोड़ी छूट के साथ बढ़ाया जा सकता है.
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले में कमी आई है, लेकिन यह और नीचे आए यह जरूरी है. उन्होंने कहा कोविड से जनता की सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता है, फिलहाल सभी पहलुओं पर विचार के बाद ही कर्फ्यू के संबंध में कोई निर्णय लिया जाएगा।
बता दें कोरोना कर्फ्यू की अवधि 22 जून को सुबह 6:00 बजे समाप्त हो रही है. इस हफ्ते 3 दिन बाजार खोलने की अनुमति दी गई थी. साथ ही आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को रोजाना सुबह 8:00 से शाम 5:00 बजे तक खोलने की इजाजत दी गई थी. लेकिन अब कोरोना संक्रमण के मामले में कमी आई है, इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार अगले सप्ताह अगर कोरोना कर्फ्यू बढ़ाती है, तो उसमें दुकानों को 4 दिन की छूट दे सकती है. फ़िलहाल बैठक के बाद ही साफ तौर पर कुछ कहा जा सकता है.

JJN News Adverties
JJN News Adverties