उत्तराखंड मे कोरोना की दस्तक , जानिए किस जिले से सामने आए दो मामले ...

देश में एक बार फिर कोरोना अपने पैर पसार रहा है | दक्षिण के राज्य केरल से होते हुए अब कोरोना का असर उत्तर भारत में भी देखने लगा है | आपको बता दें उत्तराखंड के.

उत्तराखंड मे कोरोना की दस्तक , जानिए किस जिले से सामने आए दो मामले ...
JJN News Adverties

देश में एक बार फिर कोरोना(corona) अपने पैर पसार रहा है | दक्षिण के राज्य केरल(Kerala) से होते हुए अब कोरोना का असर उत्तर भारत(North India) में भी देखने लगा है | आपको बता दें उत्तराखंड(utarakhand) की राजधानी देहरादून में लंबे समय बाद दो मरीजों में कोविड-19(COVID-19) की पुष्टि हुई है , जिसके बाद कोविड के नए वेरिएंट जेएन. 1(JN. 1) की पहचान के लिए दोनों संक्रमित मरीजों के सैंपल को जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। 


जानकारी के मुताबिक देहरादून के मैक्स अस्पताल(Max Hospital) में भर्ती रहे 77 साल के एक मरीज की कोविड़ रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई थी। जबकि रविवार को 72 साल की महिला मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बता दें मैक्स में भर्ती रहा मरीज पहले से ही अन्य बीमारियों से ग्रसित है। वहीं  दून अस्पताल में भर्ती महिला में भी कोविड की पुष्टि हुई है जिसके बाद महिला को दून अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य सचिव डॉ. कुमार(Health Secretary Dr. Kumar) ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम दोनों रोगियों और उनके परिवार वालों से लगातार संपर्क में है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties