नए आदेश में राज्य सरकार ने बाहरी राज्य से आने वालों पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया है, लेकिन सीमाओं पर रेंडम सेंपलिंग शुरू कर दी गई है.
देहरादून. दुनिया भर में कोरोना के नए वेरिएंट ने दहशत मचा रखी है, इसे देखते हुए भारत सरकार और राज्य सरकार ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं, नए स्वरूप के रोकथाम के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने एसओपी जारी की गई है.
प्रदेश में अभी तक कोरोनावायरस के नए वैरिएंट omicron का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन इसके बावजूद भी सरकार अपने स्तर से तैयारी कर रही है. साथ ही इसके चलते गाइडलाइन भी जारी की गई है
नए आदेश में राज्य सरकार ने बाहरी राज्य से आने वालों पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया है, लेकिन सीमाओं पर रेंडम सेंपलिंग शुरू कर दी गई है. सभी जिलाधिकारियों से राज्य के एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बॉर्डर चेक पोस्ट, पर्यटन स्थल और भीड़भाड़ वाले इलाकों में रेंडम सेंपलिंग कराने और संक्रमित व्यक्तियों के पाए जाने पर उन्हें चिकित्सा मुहैया कराने को कहा गया है।