कोरोना अपडेट : आज उत्तराखंड में मिले इतने कोरोना पॉजिटिव, जानिए अपने जनपद का हाल

उत्तराखंड में वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण का प्रकोप अब तेजी के साथ घटने लगा है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सभी 13 जनपदों में कोरोना वायरस के कुल 48 नये मामले सामने आए है

कोरोना अपडेट : आज उत्तराखंड में मिले इतने कोरोना पॉजिटिव, जानिए अपने जनपद का हाल
JJN News Adverties

उत्तराखंड में वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण का प्रकोप अब तेजी के साथ घटने लगा है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सभी 13 जनपदों में कोरोना वायरस के कुल 48 नये मामले सामने आए है। वहीं राहत की बात है कि आज किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई। राज्य में कोरोना वायरस मामलों में निरंतर कमी आ रही है लेकिन खतरा अभी टला नहीं है।

शनिवार की शाम 6:00 बजे उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के कुल 48 नए मामले सामने आए है। जबकि राज्य में 40 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए वही दैनिक पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 0.71 फ़ीसदी पर पहुंच गई है।

जनपदवार आंकड़ों पर नजर डालें तो देहरादून जिले से 17, हरिद्वार से 10, नैनीताल जिले से 02, उधमसिंह नगर से 0, पौडी से 01, टिहरी से 03, चंपावत से 03, पिथौरागढ़ से 01, अल्मोड़ा 04, बागेश्वर से 0, चमोली से 0, रुद्रप्रयाग से 04, उत्तरकाशी से 03 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties