उत्तराखंड में कोरोना का असर अब कम होता जा रहा है. रविवार को प्रदेश में 585 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि नौ लोगों के कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है.
उत्तराखंड में कोरोना का असर अब कम होता जा रहा है. रविवार को प्रदेश में 585 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि नौ लोगों के कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है. सभी मौते देहरादून जिले में हुई हैं। आज देहरादून को छोड़कर किसी भी जिले में सौ से अधिक लोग कोरोना के संक्रमण का शिकार नहीं हुए।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार रविवार को देहरादून में 274 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. हरिद्वार में 64, चमोली में 54, रूद्रप्रयाग में 38, पिथौरागढ़ में 33, नैनीताल में 28, उत्तरकाशी में 27,पौड़ी में 21, टिहरी और उधमसिंह नगर में 16—16, बागेश्वर में 6, अल्मोड़ा में 5 और चंपावत में सबसे कम तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।