अचानक बढ़ा उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ, आज फिर मिले इतने संक्रमित

उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ अचानक बढ़ने लगा है, जहां दुनियाभर में कोरोना के नए वेरिएंट से हलचल मची हुई है तो वहीं उत्तराखंड में भी कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं

अचानक बढ़ा उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ, आज फिर मिले इतने संक्रमित
JJN News Adverties

देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ अचानक बढ़ने लगा है, जहां दुनियाभर में कोरोना के नए वेरिएंट से हलचल मची हुई है, तो वहीं उत्तराखंड में भी कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं. गुरुवार को राजधानी देहरादून क्षेत्र में दो कंटेनमेंट जोन बनाए गए थे. इसके बाद आज फिर कोरोना के मामलों में कुछ बढ़ोतरी सामने आई है, प्रदेश में आज कोरोना के 13 नए मामले सामने आए हैं.


आज शाम 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग ने अपनी वेबसाइट पर संक्रमितों के आंकड़े शेयर किए है. जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 13 नए लोगों को कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। देहरादून जिले में 6, हरिद्वार से 2 उधम सिंह नगर से 2, पिथौरागढ़ से 2 जबकि उत्तरकाशी से एक पॉजिटिव ससंक्रमित मिला है।


जिसके बाद राज्य में कोरोनावायरस 344169 पहुंच गया है जबकि राज्य में आज 26 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. आपको बता दें अब तक प्रदेश में 330458 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 144 है, साथ ही रिकवरी रेट 96.01 प्रतिशत है. 
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties