प्रदेश में कोरोना की फिर बढ़ी रफ़्तार, सात महीने बाद मंगलवार को तोड़े सारे रिकॉर्ड

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सात महीने बाद मंगलवार को सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए प्रदेश भर से 4482 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए है.

प्रदेश में कोरोना की फिर बढ़ी रफ़्तार, सात महीने बाद मंगलवार को तोड़े सारे रिकॉर्ड
JJN News Adverties

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सात महीने बाद मंगलवार को सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए प्रदेश भर से 4482 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को प्रदेश भर में 4482 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 1865 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है। इसके साथ ही 6 संक्रमित मरीजो की मौत हुई है। हालांकि अब तक उत्तराखंड में 7450 लोगों की मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 20620 एक्टिव केस हैं। तो वहीं 24 घंटे के भीतर सबसे ज्यादा देहरादून जिले में 1687 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही नैनीताल जिले में 644, चंपावत जिले में 104, उत्तरकाशी जिले में 45, हरिद्वार जिले में 582, अल्मोड़ा जिले में 207, रुद्रप्रयाग जिले में 75, पिथौरागढ़ जिले में 30, बागेश्वर जिले में 81, टिहरी जिले में 157, चमोली जिले में 202, पौड़ी जिले में 270 और उधमसिंह नगर जिले में 398 केस आये है। जबकि सोमवार को प्रदेश भर में 3295 नए मामले सामने आए थे.

JJN News Adverties
JJN News Adverties