रिस्पना किनारे 524 अतिक्रमण ध्वस्त करने का काउंटडाउन शुरू सोमवार से चलेगा बुल्डोजर

रिस्पना नदी किनारे किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त करने का काउंटडाउन शुरू हो गया है। सोमवार से पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम वर्ष 2016 के बाद अस्तित्व में आए अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलाएगी

रिस्पना किनारे 524 अतिक्रमण ध्वस्त करने का काउंटडाउन शुरू सोमवार से चलेगा बुल्डोजर
JJN News Adverties

रिस्पना नदी(Rispana River) किनारे किए गए अतिक्रमण (Encroachment) को ध्वस्त करने का काउंटडाउन शुरू हो गया है। सोमवार से पुलिस, प्रशासन और नगर निगम (Nagar nigam) की संयुक्त टीम वर्ष 2016 के बाद अस्तित्व में आए अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलाएगी। अतिक्रमण ध्वस्त किए जाने की कार्रवाई को धरातल पर उतारने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह(Senior Superintendent of Police Ajay Singh) की अध्यक्षता में बैठक कर रणनीति तैयार की गई।

रिस्पना नदी किनारे अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई एनजीटी(NGT) के आदेश के क्रम में की जा रही है। जिसके क्रम में नगर निगम ने रिस्पना नदी किनारे काठबंगला बस्ती से लेकर मोथरोवाला के बीच के 13 किलोमीटर भाग पर 27 मलिन बस्तियों का सर्वे किया। इनमें वर्ष 2016 के बाद 524 अतिक्रमण पाए गए।

JJN News Adverties
JJN News Adverties