उत्तराखंड में मूल निवास कानून और सशक्त भू-कानून लागू किए जाने की मांग को लेकर देहरादून में आज मूल निवास स्वाभिमान महारैली का आयोजन किया गया
Bhu kanoon: उत्तराखंड(Uttarakhand) में मूल निवास कानून(mool nivas kanoon) लागू करने और इसकी कट ऑफ डेट 26 जनवरी 1950 घोषित किए जाने के साथ ही प्रदेश में सशक्त भू-कानून(bhu kanoon) लागू किए जाने की मांग को लेकर देहरादून में आज उत्तराखंड मूल निवास स्वाभिमान महारैली(Uttarakhand mool nivas Swabhiman Maharally) का आयोजन किया गया |
इस महारैली में बड़ी संख्या में युवा और तमाम सामाजिक , राजनीतिक संगठन के लोग शामिल होने के लिए प्रदेश भर से बड़ी संख्या में पहुंचे ।बता दें ये लोग परेड मैदान(parade ground) में जमा हुए और यहां सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। परेड ग्राउंड में एकत्र होने के बाद लोग रैली की शक्ल में काॅन्वेंट स्कूल से होते हुए एसबीआई चौक, बुद्धा चौक, दून अस्पताल, तहसील चौक होते हुए कचहरी स्थित शहीद स्मारक(Memorial) पहुंचे । इसके बाद यहां सभा का आयोजन किया गया । मूल निवास, भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी(Committee coordinator Mohit Dimri) ने कहा की ये उत्तराखंड की जनता की अस्मिता और अधिकारों की लड़ाई है। सरकार की ओर से विभिन्न माध्यमों से संघर्ष समिति से जुड़े सदस्यों से संपर्क कर रैली का टालने का अनुरोध किया गया था लेकिन यह जन आंदोलन है, जिसका नेतृत्व उत्तराखंड की आम जनता कर रही है। इसलिए इस आंदोलन से संबंधित कोई भी फैसला आम जनता के बीच से ही निकलेगा।