Cyber Attack In Uttarakhand: किसी बड़ी चूक ने दी साइबर हमले को दावत

प्रदेश में पिछले सप्ताह हुए साइबर हमले के पीछे विशेषज्ञ कोई बड़ी चूक मान रहे हैं। आईटी विशेषज्ञ अमित दुबे ने इस साइबर हमले के तमाम पहलुओं को लेकर  बातचीत की।

Cyber Attack In Uttarakhand: किसी बड़ी चूक ने दी साइबर हमले को दावत
JJN News Adverties

Cyber Attack In Uttarakhand: प्रदेश में पिछले सप्ताह हुए साइबर हमले(Cyber Attack ) के पीछे विशेषज्ञ कोई बड़ी चूक मान रहे हैं। आईटी विशेषज्ञ(
IT specialist) अमित दुबे ने इस साइबर हमले के तमाम पहलुओं को लेकर  बातचीत की। उनका मानना है कि कहीं न कहीं कुछ कमजोरी होने की वजह से सिस्टम पर माकोप रैनसमवेयर(Makop Ransomware) जैसा हमला हुआ है।विशेषज्ञ दुबे का कहना है कि तीन तरह की कमजोरी इस साइबर हमले का कारण बन सकती है। पहली तकनीकी स्तर की कमजोरी है, जिसके तहत कहीं तकनीकी खामियां हो सकती हैं। पांच स्तर की सुरक्षा होने के बावजूद किसी भी फायरवाल को तोड़ने पर उसकी सूचना न मिलना भी गंभीर तकनीकी मामला है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties