Cyber Crime: सेना के जवान के साथ हुई साइबर ठगी, फ़ोन पर आए लिंक को खोल चुटकियों में गवाए लाखो रूपये !

Cyber Crime News: सेना के जवान(army man) के साथ हुई साइबर ठगी(cyber cheating) का मामला सामने आया है।

Cyber Crime: सेना के जवान के साथ हुई साइबर ठगी, फ़ोन पर आए लिंक को खोल चुटकियों में गवाए लाखो रूपये !
JJN News Adverties

Cyber Crime News: सेना के जवान(army man) के साथ हुई साइबर ठगी(cyber cheating) का मामला सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक itbp सीमा द्वार(itbp seemadwar) यानि की वसंत विहार स्थित क्षेत्रीय मुख्यालय में तैनात जवान मोहम्मद नईम ने बताया कि बीती 24 सितंबर को उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से एक लिंक आया था। 

लिंक देख जैसे ही उन्होंने उसे खोला तो योनो SBI एप(yono sbi app) का पेज खुल गया। जिसके बाद इस पेज पर उन्होंने अपने बैंक खाते की जानकारी भर दी। और फिर थोड़ी देर में उनके मोबाइल पर एक ओटीपी आया, जिसे पेज पर भरने से उनके खाते से दो लाख रुपये निकल गए। दो लाख निकलने के बाद जवान को ठगी का अहसास हुआ। जिसके बाद वो वसंत विहार थाने पहुंचा। जहां पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही मामले की कार्रवाई भी शुरू कर दी है ।

JJN News Adverties
JJN News Adverties