दून के सहस्रधारा रोड स्थित पुराने ट्रेंचिंग ग्राउंड के लीगेसी वेस्ट को निस्तारित कर यहां भव्य सिटी पार्क और एंटरटेनमेंट पार्क का निर्माण किया जाएगा।
दून के सहस्रधारा रोड स्थित पुराने ट्रेंचिंग ग्राउंड (trenching ground) के लीगेसी वेस्ट को निस्तारित कर यहां भव्य सिटी पार्क और एंटरटेनमेंट पार्क का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा तपोवन में साइकिल ट्रैक बनाया जाएगा, इसकी डीपीआर (DPR) भी जल्द तैयार कर ली जाएगी।
वहीं, शहर में निगम की उचित भूमि पर रोज गार्डन और छोटे-छोटे पार्क विकसित किए जाएंगे। शहरी विकास सचिव ने निरीक्षण के दौरान यह निर्देश निगम के अधिकारियों को दिए। साथ ही सभी बिंदुओं पर कार्य करते हुए शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। शुक्रवार को शहरी विकास सचिव नीतेश कुमार झा (Urban Development Secretary Nitesh Kumar Jha) ने नगर आयुक्त गौरव कुमार समेत अन्य अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सहस्रधारा रोड स्थित पुराने ट्रेंचिंग ग्राउंड, कारगी और धोरण के कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन, हर्रावाला स्थित मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी और शीशमबाड़ा वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का धरातलीय निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया।