राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क में गुरुवार को एक हाथी की आपसी संघर्ष में मौत हो गई थी. जिसके दो दिन बाद फिर एक हाथी की मौत की खबर सामने आ रही है
देहरादून. राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क में गुरुवार को एक हाथी की आपसी संघर्ष में मौत हो गई थी. जिसके दो दिन बाद फिर एक हाथी की मौत की खबर सामने आ रही है. राजाजी टाइगर रिजर्व के अंतर्गत साहब नगर के पास सौंग नदी किनारे एक हाथी मृत मिला है. सूचना के बाद वन कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची है।
शनिवार को सुबह ग्रमीणीं ने सौंग नदी किनारे हाथी को बहते पानी में पड़ा हुआ दिखा। ग्रामीणों ने इस की सूचना ग्राम प्रधान को दी. ग्राम प्रधान ध्यान सिंह असवाल ने वन विभाग को दी, जिसके बाद मोतीचूर रेंज से वन कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। हाथी मृत अवस्था में मिला है.
आपको बता दें गुरुवार को इसी सेक्शन में यहां से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर दो नर हाथियों के संघर्ष में 55 वर्षीय एक वयस्क हाथी की मौत हो गई थी। जबकि दूसरा हाथी घायल था, जिसको वन कर्मियों की टीम तलाश रही थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह वही हाथी हो सकता है जो कि गुरुवार को हुए संघर्ष में घायल हुआ था। हालांकि, अभी वन अधिकारी इस बारे में कुछ नहीं बता पा रहे हैं.