उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया और उसके शव को नाले में फेंक दिया।
Dehradoon Crime News: उत्तराखंड(uttarakhand) की राजधानी देहरादून(dehradoon) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। महिला का पिछले काफी समय से एक छोटी उम्र के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते महिला और उसके प्रेमी ने युवक की हत्या(murder) कर उसके शव को नाले में फेंक दिया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस(police) ने शव को बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में मृतक के बच्चे ने जो खुलासा किया उससे पुलिस भी हैरान रह गई।
जानकारी के मुताबिक राजपुर(rajpur) क्षेत्र निवासी अमजद(Amjad) मिस्त्री का काम करता था। अमजद की पत्नी निशा(nisha) का अपने से छोटी उम्र के एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसकी पहचान 24 वर्षीय पिंटू(pintu) के रूप में हुई है। शनिवार रात जब अमजद मजदूरी करके घर आया तो उसकी पत्नी ने पहले तो उसे काफी शराब पिलाई। महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अमजद का चुन्नी से गला दबा दिया। लेकिन हैवानों की हैवानियत यही नहीं थमी। आरोपियों ने चाकू से युवक के चेहरे पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। और मृतक के शव को नाले में फेक दिया।
रविवार को स्थानीय लोगों ने जब नाले में शव देखा तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। स्थानीय पुलिस ने मृतक के बच्चों से पूछताछ की तो 10 साल के बच्चे ने हत्या का खुलासा कर दिया। उसने शनिवार रात उसकी मां और प्रेमी द्वारा घटना को अंजाम देने की पूरी कहानी बता दी। पुलिस ने हत्या के आरोप में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।