शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा, प्रदेश के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की भर्ती को जल्द पूरा किया जाएगा। विभाग को 1670 पदों के लिए होने वाली भर्ती के लिए 61861 आवेदन मिले हैं।
देहरादून: शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा, प्रदेश के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की भर्ती को जल्द पूरा किया जाएगा। विभाग को 1670 पदों के लिए होने वाली भर्ती के लिए 61861 आवेदन मिले हैं।
शिक्षा मंत्री ने कहा, भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पौड़ी जिले में शिक्षकों के 230 खाली पदों के लिए 6600 आवेदन मिले हैं। जबकि चमोली में 162 पदों के लिए 6040, रुद्रप्रयाग में 155 पदों के लिए 5667, टिहरी में 216 पदों के लिए 6100, उत्तरकाशी में 134 पदों के लिए 5259, देहरादून में 97 पदों के लिए 2813, नैनीताल में 129 पदों के लिए 6255, अल्मोड़ा में 241 पदों के लिए 6634, बागेश्वर में 118 पदों के लिए 5780 आवेदन मिले हैं। वहीं, चंपावत जिले में शिक्षकों के 85 पदों के लिए 5190 और पिथौरागढ़ जिले में 103 खाली पदों के लिए 5523 आवेदन आए हैं। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि सभी जिलों में अभ्यर्थियों के आवेदनों की स्क्रूटनी की जा रही है, इसके बाद अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार कर उसे विभागीय वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ तय समय सीमा के भीतर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।