देहरादून सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड करेगा सिटी बसों का संचालन, एसपीवी के तहत किया गठन

स्पेशल पर्पज व्हीकिल के तहत देहरादून सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड का गठन किया गया है। देहरादून शहर में अब सिटी बसों का संचालन डीसीटीएल ही करेगा |

देहरादून सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड करेगा सिटी बसों का संचालन, एसपीवी के तहत किया गठन
JJN News Adverties

स्पेशल पर्पज व्हीकिल (Special Purpose Vehicle) के तहत देहरादून सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड (DCTL) का गठन किया गया है। देहरादून शहर में अब सिटी बसों का संचालन अब डीसीटीएल ही करेगा । शहरी क्षेत्रों में एकीकृत सार्वजनिक परिवहन सेवा और ट्रैफिक में सुधार को लेकर प्रयास चल रहे हैं इसके तहत डीसीटीएल का गठन किया गया है। 

दून शहर में वर्तमान में स्मार्ट सिटी (Smart City) की 30 बसें संचालित हो रही हैं। उक्त 30 और भविष्य में प्रधानमंत्री ई-बस योजना के तहत मिलने वाली 100 बसों का संचालन भी डीसीटीएल होगा। हाल में मुख्य सचिव (Chief Secretary) ने बैठक में एसपीवी से जुड़ी पंजीकरण की प्रक्रिया इसी माह पूरी करने और जनवरी में बोर्ड बैठक करने के निर्देश भी दिए हैं। एसपीवी के तहत गठित हुए देहरादून सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड में अध्यक्ष का दायित्व परिवहन सचिव के पास होगा। निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोडवेज प्रबंध निदेशक होंगे। इसके अलावा परिवहन आयुक्त (Transport Commissioner) या उनके प्रतिनिधि जो अपर परिवहन आयुक्त स्तर के हों, जिलाधिकारी, एसएसपी देहरादून, एमडीडीए उपाध्यक्ष निदेशक होंगे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties