9वां देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का शुक्रवार को आगाज हुआ। राजपुर रोड स्थित सिल्वर सिटी में दिव्यांगजनों को फ़िल्म सैम बहादुर दिखाई गई।
9वां देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Dehradun International Film Festival) का शुक्रवार को आगाज हुआ। राजपुर रोड स्थित सिल्वर सिटी में दिव्यांगजनों को फ़िल्म सैम बहादुर (Sam Bahadur) दिखाई गई। वहीं इस मौक़े पर आयोजित आंगन बाज़ार में महिलाओं के साथ युवाओं ने भी अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई। शाम को बॉलीवुड सितारे शामिल होंगे।
उत्तराखंड (Uttarakhand) के सबसे बड़े आयोजन 9वें देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का सिल्वर सिटी राजपुर रोड आगाज हो गया है। पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी कई फिल्मी सितारों, फिल्म डाॅयरेक्टर, सिंगर आदि से उत्तराखंड के लोग रूबरू होंगे। तीन दिनों में लगभग 80 से अधिक शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री (Documentary), म्यूजिक एल्बम (Music Album) आदि का प्रदर्शन किया जा रहा है। सैम बहादुर फिल्म के प्रदर्शन से फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग हुई | इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल होने के नाते कुछ इंटरनेशनल फिल्म का प्रदर्शन भी किया जा रहा है जिसमें आयरलैंड,मोरक्को, पर्शियन और फिलिपींस की फिल्म दिखाई जाएगी