देहरादून : 30 नवम्बर तक करा लें ई केवाइसी, नहीं तो राशन कार्ड हो जाएगा निरस्त !

देहरादून : 30 नवम्बर तक करा लें ई केवाइसी, नहीं तो राशन कार्ड हो जाएगा निरस्त !

देहरादून : 30 नवम्बर तक करा लें ई केवाइसी, नहीं तो राशन कार्ड हो जाएगा निरस्त !
JJN News Adverties

देहरादून – जिन राशन कार्ड उपभोक्ताओं ने अपने ई केवाइसी (E KYC) नहीं कराई है। उनको दिसंबर माह से सरकारी राशन से वंचित होना पड़ सकता है। राशन वितरण में पारदर्शिता को लेकर सरकार की ओर से यह कदम उठाया गया है। जिला पूर्ति कार्यालय की ओर से पूर्व में सस्ता गल्ला विक्रेताओं को केवाइसी कराने के निर्देश जारी हुए थे। लेकिन जिले में अभी तक 50 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने ई केवाइसी कराई है। ऐसे में 30 नवम्बर तक हर हाल में परिवार के मुखिया एवं सदस्यों को केवाइसी करानी होगी।

जिला पूर्ति अधिकारी देहरादून केके अग्रवाल (District Supply Officer Dehradun KK Agarwal) ने बताया की भारत सरकार की और से निर्देश प्राप्त हुए है जिसके तहत ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने अपनी केवाइसी नहीं कराई है उन्हें 30 नवम्बर तक का समय दिया गया है यदि कोई राशन कार्ड धारक ऐसा नहीं करता है तो उनका राशकार्ड निरस्त कर दिया जाएगा। बताया की जिले मे करीब एक हजार से अधिक राशन डीलर है जहाँ पर कार्ड धारक अपनी ई केवाइसी करा सकते है। बताया की कोई परिवार का ऐसा व्यक्ति जो जिले मे नहीं रह रहा है वह अपने दूसरे राज्य के राशन डीलर के यहाँ जा कर भी अपनी ई केवाइसी करा सकता है। साथ ही कहा की इस व्यवस्था से राशन वितरण के कार्य मे पारदर्शिता आएगी,साथ ही यह सम्पूर्ण जानकारी पूर्ति विभाग के पास उपलब्ध रहेगी की जिले मे किन -किन श्रेणी के राशन कार्ड धारकों ने राशन लिया है। बताया की राशन वितरण में पारदर्शिता को लेकर सरकार से निर्देश प्राप्त हुए हैं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties