टीम के साथ हरिद्वार पुलिस भी है। पास में ही जोशी का भी मकान है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक टीम जोशी के घर भी है।
Dehradun: देहरादून(dehradun) में आयकर विभाग(Income Tax Department) की टीम ने आज बुधवार को उत्तरांचल यूनिवर्सिटी(Uttaranchal University) के चांसलर डॉक्टर जितेंद्र जोशी(Chancellor Dr Jitendra Joshi) के ठिकानों पर छापा मारा। टीम उनके घर और विवि में पहुंची। जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की टीम अनुराग चौक के पास पर्ल हाइट(perl height) नाम की बिल्डिंग के फ्लैट में गई है।
टीम के साथ हरिद्वार(haridwar) पुलिस भी है। पास में ही चांसलर का भी मकान है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक टीम चांसलर के घर भी है। हालांकि, स्थानीय अधिकारी कुछ भी जानकारी देने से बच रहे है।