Dehradun: नाइट हाउस पार्टी में शराब और डांस बार...पुलिस ने मारा छापा

देहरादून के गजियावाला डांडा गांव स्थित एक पार्टी हॉल में देर रात पुलिस और आबकारी विभाग ने छापा मारा। इस दौरान टीम ने अवैध रूप से चल रहा बार और डांस क्लब पकड़ा।

Dehradun: नाइट हाउस पार्टी में शराब और डांस बार...पुलिस ने मारा छापा
JJN News Adverties

Dehradun: देहरादून(Dehradun) के गजियावाला डांडा गांव(Ghajiyawala Danda Village) स्थित एक पार्टी हॉल में देर रात पुलिस और आबकारी विभाग(Excise Department) ने छापा मारा। इस दौरान टीम ने अवैध रूप से चल रहा बार और डांस क्लब पकड़ा।वहीं, 40 युवकों और 17 युवतियों को भी पकड़ा। साथ ही इनका चालान भी किया गया। उधर, अवैध बार चलाने के आरोप में मुख्य अभियुक्त रजनी केसवाल समेत पांच लोगों पर आबकारी अधिनियम के तहत नामजद मुकदमा भी दर्ज किया गया है।  जानकारी के अनुसार, एसएसपी को अवैध रूप से संचालित पार्टी की गोपनीय सूचना मिली थी। बताया गया था कि इसमें शराब भी परोसी जाएगी। जिसके बाद देर रात एसएसी और टीम के साथ एक निजी आवास पर छापा मार दिया।इस दौरान युवक और युवितयां अवैध रूप से पार्टी करते पाए गए। वहां भारी मात्रा में विदेशी शराब(foreign liquor) की खाली बोतलें व शराब बरामद हुई। मौके पर रेड टीम द्वारा पूछताछ कर भवन स्वामी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की गई।  

JJN News Adverties
JJN News Adverties