Dehradun News: राजधानी देहरादून में एक कुत्ते की बेहरमी से हुई हत्या,5 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज !

राजधानी देहरादून में एक कुत्ते की मौत के मामले में ISBT के सुरक्षा गार्ड समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. आरोप है कि कुत्ते की बेरहमी से हत्या के बाद उसे में ISBT परिसर में दफना दिया.

 Dehradun News: राजधानी देहरादून में एक कुत्ते की बेहरमी से हुई हत्या,5 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज !
JJN News Adverties

Dehradun News: राजधानी देहरादून(dehradun) में एक कुत्ते की मौत के मामले में ISBT के सुरक्षा गार्ड समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। 

आरोप है कि कुत्ते की बेरहमी से हत्या(killed) के बाद उसे आनन फानन में ISBT परिसर में दफना दिया। मामला सामने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और दफनाए कुत्ते के शव को बाहर निकाला । जिसके बाद पोस्टमार्टम(postmortem) के लिए भेजा,बताया जा रहा है कि कुत्ते की पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी हो चुकी। अब रिपोर्ट आनी बाकी है, रिपोर्ट आने के बाद पुलिस मामले में अग्रिम कार्रवाई करेगी। 

दरअसल, मामला बीती 27 जनवरी का है । जहां देहरादून में ISBT परिसर के भीतर एक सफेद रंग के कुत्ते की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मामले में ISBT में तैनात सुरक्षा गार्ड(security guard) के सुपरवाइजर(Supervisor) पर मुकदमा दर्ज किया गया है ।

उस पर आरोप है कि उसने ISBT परिसर के भीतर कुत्ते की पहले बेरहमी से हत्या की और उसके बाद सबूत नष्ट करने की नियत से कुत्ते को परिसर में ही दबा दिया । कुत्ते की हत्या और शव को दफनाए जाने की सूचना जैसे ही पशु प्रेमी राजकुमार सूरी(animal lover rajkumar suri) को मिली तो उन्होंने तत्काल पटेल नगर थाने(Patel Nagar Police Station) पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties