देहरादून में आज आईटीबीपी का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर रेजिंग डे परेड का भी आयोजन किया गया है |
देहरादून: देहरादून(Dehradun) में आज आईटीबीपी(ITBP) का स्थापना दिवस (Foundation day) मनाया जा रहा है। इस मौके पर रेजिंग डे परेड(raising day parade) का भी आयोजन किया गया है | इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री(Union Home Minister) अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंचे ।
अमित शाह(amit shah) ने कहा कि भारत के प्रथम गांव (first village of india) से आए लोगों का स्वागत करता हूं। साथ ही उन्होंने हिमवीरों को और 130 करोड़ की जनता को धनतेरस(Dhanteras) की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जब भी भारत-चीन सीमा(india china border) से कोई समाचार आता है तो ये सोचकर आराम से सो जाता हूं कि वहां आईटीबीपी का जवान खड़ा है। जब तक आईटीबीपी है तब तक देश की एक इंच जमीन भी कोई छीन नहीं सकता। शाह ने कहा कि सीमांत गांव(frontier village) अगर खाली हो गए तो सीमाओं की सुरक्षा बहुत मुश्किल हो जाएगी। ऐसे में ये जरूरी है कि वहां जो प्रथम गांव हैं, उन्हें सुविधाओं में भी प्रथम बनाया जाए। उन्होंने कहा की 168 गांव को एक साल में सड़क से जोड़ा जाएगा और बिजली व जरूरी बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध हो जाएंगी। मौके से केन्द्रीय गृहमंत्री ने देश भर में 5 प्रोजक्ट्स का लोकार्पण किया।
इनमें लद्दाख में 17000 फीट की ऊंचाई पर स्व ऊर्जा भवन का रिमोट लोकार्पण,लॉजिस्टिक ड्रोन(logistics drone) का उद्घाटन शामिल है ये अग्रिम चौकियों पर इस्तेमाल किया जाएगा । बात दें यह ड्रोन 14000 फीट तक उड़ सकता है। इससे सब्जियां, दवाएं और रसद सामग्री पहुंचाने में मदद मिलेगी ।