उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष डी.पी गहरोला ने गुरुवार को नई बिजली दरों का ऐलान किया। नई बिजली दरे 1 अप्रैल से लागू की जाएगी
Dehradoon News: उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग(Uttarakhand Electricity Regulatory Commission) के अध्यक्ष डी.पी गहरोला(DP Gahrola) ने गुरुवार को नई बिजली दरों का ऐलान किया। नई बिजली दरे 1 अप्रैल से लागू की जाएगी। नियामक आयोग ने इस साल बिजली दरों(electricity rates) में 9.64 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।
उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने 1 अप्रैल 2023 से लागू होने वाली नई बिजली दरों की घोषणा कर दी है जिसके मुताबिक आयोग ने घरेलू कनेक्शन(domestic connection) में 25 पैसे प्रति यूनिट , कमर्शियल कनेक्शन(commercial connection) मे 30 से 80 पैसे प्रति यूनिट(unit) और इंडस्ट्रियल कनेक्शन(industrial connection)मे 65 से 70 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी रेलवे(railway) में खर्च होने वाली बिजली की दरों में की गई है, रेलवे में 9.68 फीसदी का इजाफा हुआ है। पूर्व मे UPCL(uttarakhand power corporation limited) ने बिजली दरों में बढ़ोतरी को लेकर 16.96 प्रतिशत का प्रस्ताव नियामक आयोग को भेजा था। जिसपर उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष डी.पी गहरोला का कहना है कि जो उपभोक्ता(consumer) 10 दिन के अंदर डिजिटल(digital) माध्यम से बिलों का भुगतान(Payment) करेगा उनको 1.50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी, जबकि जो उपभोक्ता किसी अन्य माध्यम से भुगतान करेगा उसको 1 प्रतिशत की छूट मिलेगी।