Dehradoon News: सोशल मीडिया ने ली एक महिला की जान, ये खबर कर देगी आपको भी हैरान...

देहरादून के चंद्रबनी इलाके की उभरती यूट्यबर लता अधिकारी ने फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। यूट्यबर ने ये आत्मघाती कदम अपने चैनल के नहीं चलने और लगातार घटते फालोवर्स की वजह से उठाया है।

Dehradoon News: सोशल मीडिया ने ली एक महिला की जान, ये खबर कर देगी आपको भी हैरान...
JJN News Adverties

Dehradoon News: देहरादून(dehradoon) के चंद्रबनी(Chandrabani) इलाके की उभरती यूट्यबर(youtuber) लता अधिकारी(Lata Adhikari) ने फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। यूट्यबर ने ये आत्मघाती कदम अपने चैनल के नहीं चलने और लगातार घटते फालोवर्स(followers) की वजह से उठाया है। इस दुखद खबर से लता अधिकारी के घर में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम(post mortem) के लिए भेजा है। पुलिस को अभी तक मौके से कोई भी सुसाइड(suicide) नोट बरामद नहीं हुआ है। 

जानकारी के मुताबिक देहरादून के चंद्रबनी इलाके में रहने वाली 22 वर्षीय लता अधिकारी एक यूट्यबर थी। उसने बीकॉम(B.Com) में ग्रेजुएशन(Graduation) कर रखा था। युवती ने यूट्यूब पर चैनल बनाया था।  लेकिन चैनल पर लगातार फॉलोवर्स कम होते जा रहे थे।  जिससे वह काफी परेशान थी। शनिवार को सुबह जब युवती काफी देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं आई तो परिजनों ने उसे आवाज लगाने के साथ ही दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई जबाव नहीं मिलने पर परिजनों ने  खिड़की खोलकर अंदर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। कमरे में युवती फांसी के फंदे से झूल रही थी। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर युवती के शव को नीचे उतारा और घटना की जानकारी पुलिस(Police) को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties