देहरादून से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है।आपको बता दे कि वेब सीरिज बनाने का झांसा देकर मुंबई के एक व्यक्ति ने दून की प्रोडक्शन कंपनी से सवा करोड़ रुपये ठग लिए।
देहरादून(dehradun) से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है।आपको बता दे कि वेब सीरिज बनाने(making web series) का झांसा देकर मुंबई(Mumbai) के एक व्यक्ति ने दून की प्रोडक्शन कंपनी(Doon Production Company) से सवा करोड़ रुपये ठग लिए।उसने खुद को एक विख्यात डायरेक्टर(famous director) बताया था। वही पीड़ित ने नेहरू कॉलोनी के थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है,और पुलिस ने आरोपी कि तलाश जारी कर दी है। इसके साथ ही नेहरू कॉलोनी के so मोहन सिंह ने बताया कि धोखाधड़ी jsr प्रोडक्शन(jsr production) के साथ हुई है।
ये प्रोडक्शन कंपनी बंगाली कोठी के पास स्थित है और इसके संचालक तरुण सिंह(Tarun Singh) हैं।जिन्होंने जानकारी दी कि उनकी कंपनी उत्तराखंड के साथ ही देश-विदेश में कई फिल्म, गाने और वेब सीरीज रिकॉर्ड कर चुकी है।इसके साथ ही उनका कहना था कि नवंबर 2021 में उनके पार्टनर जेद शेख(Jed Shaikh) ने उनकी मुलाकात अंधेरी वेस्ट मुंबई(Andheri West Mumbai) में रहने वाले चंद्रकांत सिंह(Chandrakant Singh) से कराई।जिसमें उसने खुद को फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा डायरेक्टर(big director) बताते हुए कहा कि वो कई निर्माताओं के साथ फिल्म बना चुका है |आरोपी तरुण सिंह से जनवरी 2023 में फिर मिला और उसने उसे झांसा दिया कि वो उनके प्रोडेक्शन हाउस के जरिए उत्तराखंड में फैशन स्ट्रीट नाम की वेब सीरीज बनाना चाहता है।जिसमें उसके साथ अभिनेता हेमंत पांडेय(Actor Hemant Pandey) समेत 17 जाने माने कलाकार अभिनय करेंगे।जिसके बाद चंद्रकांत ने कई बार उनके पूरे होटल को बुक कराने के साथ फिल्म प्रोडक्शन के सारे सामन की बुकिंग करा दी।ऐसा कई बार किया गया लेकिन कोई फिल्म रिकॉर्ड नहीं हुई ।