देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दीपावली से पहले प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक होने वाली है , आपको बता दे कि इस बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर मोहर लग सकती है
Dehradun: देहरादून(dehradun) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दीपावली(deepawali) से पहले प्रदेश मंत्रिमंडल(state cabinet) की बैठक होने वाली है , आपको बता दे कि इस बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर मोहर लग सकती है , जानकारी के मुताबिक ये बैठक 30 अक्तूबर को राज्य सचिवालय(State Secretariat) में दोपहर 12 बजे से होगी।
बैठक में अन्य विभागों से संबंधित प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है। बैठक में कर्मचारियों के दिवाली बोनस का प्रस्ताव भी आ सकता है। वहीं पुष्कर सिंह धामी(pushkar singh dhami) की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में औद्योगिक नीतियों में संशोधन के प्रस्ताव आ सकते हैं।उत्तराखंड के नौ पहाड़ी जिलों की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाएं, जो किसी भी आवासीय योजना से लाभान्वित नहीं हो पाई हैं, उन्हें सरकार छत उपलब्ध कराएगी। इसके लिए नई योजना लाई जा रही है। इसके अलावा महिला सशक्तीकरण और बाल विकास मंत्री रेखा आर्या(Women Empowerment and Child Development Minister Rekha Arya) ने बुधवार को विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को 15 नवंबर तक योजना का प्रारूप बनाने के निर्देश दिए।योजना के तहत ऐसी महिलाओं को दो कमरों का प्रीफेब्रिकेटेड घर उपलब्ध कराया जाएगा।कैबिनेट मंत्री आर्या ने विधानसभा भवन स्थित सभागार में हुई बैठक में विभागीय योजनाओं और कार्यों की गहनता से समीक्षा की। साथ ही आगामी योजनाओं को लेकर विमर्श किया।
अब देखने वाली बात ये होगी कि आगे होने वाली इस बैठक में , किन प्रस्तावों पर कैबिनेट की ओर से मुहर लगाई जाती है ।