Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली से देहरादून महज ढाई घंटे में ,जानिए कब खुलेगी एलिवेटेड रोड

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे परियोजना के अंतिम छोर पर 12 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड ने आकार ले लिया है। घने जंगल के बीच स्काई राइड की भांति यह एलिवेटेड रोड पूरी परियोजना का प्रमुख आकर्षण है।

Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली से देहरादून महज ढाई घंटे में ,जानिए कब खुलेगी एलिवेटेड रोड
JJN News Adverties

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे परियोजना (Delhi-Dehradun Expressway Project) के अंतिम छोर पर 12 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड(Elevated road) ने आकार ले लिया है। घने जंगल के बीच स्काई राइड की भांति यह एलिवेटेड रोड पूरी परियोजना का प्रमुख आकर्षण है। 12 किलोमीटर की लंबाई में एलिवेटेड रोड के ऊपर स्लैब डाल दिए गए हैं, जबकि 11 किलोमीटर भाग पर डामरीकरण का कार्य भी पूरा किया जा चुका है। माना जा रहा है कि जुलाई 2024 तक एलिवेटेड रोड वाहनों के लिए खोल दी जाएगी।

वर्तमान में दिल्ली (Delhi) से देहरादून (Dehradun) के बीच की दूरी 236 किलोमीटर है, जो परियोजना के पूर्ण होने के बाद घटकर 213 किलोमीटर रह जाएगी। यानी, दूरी 23 किलोमीटर कम हो जाएगी और छह घंटे के सफर के समय में भी साढ़े तीन घंटे तक की कमी आ जाएगी। परियोजना के सबसे बड़े आकर्षण में शामिल सहारनपुर के गणेशपुर क्षेत्र से देहरादून की सीमा तक करीब 12 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड को लेकर एनएचएआइ(NHAI) का देहरादून स्थित परियोजना निदेशक कार्यालय काफी सक्रिय है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties